शुक्रवार, 23 दिसंबर 2011

एजोला चारा/भोजन


  • यह प्रोटीन, आवश्यक अमीनो एसिड, विटामिन (विटामिन ए, विटामिन बी-12 तथा बीटा-कैरोटीन), विकासवर्धक सहायक तत्वों एवं कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, फैरस, कॉपर, मैगनेशियम से भरपूर
  • शुष्क वज़न के आधार पर, उसमें 25-35 प्रतिशत प्रोटीन, 10-15 प्रतिशत खनिज एवं 7-10 प्रतिशत अमीनो एसिड, बायो-एक्टिव पदार्थ तथा बायो-पॉलीमर होते हैं।
  • इसके उच्च प्रोटीन एवं निम्न लिग्निन तत्‍वों के कारण मवेशी इसे आसानी से पचा लेते हैं।
  • एजोला सान्द्र के साथ मिश्रित किया जा सकता है या सीधे मवेशी को दिया जा सकता है।
  • कुक्कुट, भेड़, बकरियों, सूअर तथा खरगोश को भी दिया जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें