शुक्रवार, 23 दिसंबर 2011

भैंसों की नस्लें


भैंसों की नस्लें
मुर्रा
  • हरियाणा, दिल्ली व पंजाब में मुख्यतः पाई जाती है।
  • दुग्ध उत्पादन- 1560 किलोग्राम
  • इसका औसतन दुग्ध उत्पादन 8 से 10 लीटर प्रतिदिन होता है जबकि संकर मुर्रा एक दिन में 6 से 8 लीटर दूध देती है।
  • ये तटीय व कम तापमान वाले क्षेत्रों में भी आसानी से रह लेती है।

सुरती
  • गुजरात
  • 1700 से 2500 किलोग्राम

ज़फराबादी:
  • गुजरात का काठियावाड जिला
  • 1800 से 2700 किलोग्राम

नागपुरी
  • महाराष्ट्र के नागपुर, अकोला, अमरावती व यवतमाल क्षेत्र में
  • दुग्ध उत्पादन- 1030 से 1500 किलोग्राम 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें