वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग
- वर्मी कम्पोस्ट कों खेत तैयार करते समय मिट्टी में मिलायें |
- खाद्यान्न फसलों में वर्मी कम्पोस्ट ५ टन प्रति हैक्टेयर की दर से उपयोग करें |
- सब्जी वाली फसलों में वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग १0-१२ टन प्रति हेक्टेयर करें |
- फलदार वृक्षों में १ से १0 किग्रा. आयु व आवश्यकतानुसार तनें के चारों तरफ घेरा बनाकर डालें |
- गमलों में १00 ग्राम प्रति गमले की दर से उपयोग करें |
|
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें